मुंबई। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने उन वजहों का खुलासा किया जिनके चलते उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में काम करने के लिए हामी भरी हैं क्योंकि इस किरदार को निभाने के लिए हिम्मत चाहिए थी। भूमि ने कहा, "'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारें' को करने की वजह यह रही है क्योंकि मुझे लगता कि इस तरह के किरदार को निभाने के लिए हिम्मत चाहिए होती है और मैंने वह हिम्मत दिखाई। मुख्य धारा हिंदी फिल्म की अभिनेत्री के लिए यह किरदार हटके है और इसी ने मुझे आकर्षित किया।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह फिल्म डिजिटली 18 सितंबर को रिलीज हो रही है।
फिल्म के बारे में वह कहती हैं, "यह फिल्म जमीन से जुड़ी हुई है। इसमें सच्चाई है। किरदार बेहद वास्तविक हैं, लेकिन साथ में यह काफी साहसिक भी है और इसीलिए मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई।" (आईएएनएस)
'सिटाडेल' के ट्रेलर में मैडेन और प्रियंका के मेमोरी लॉस पर फोकस
बेटी मालती मैरी को पहली बार भारत लेकर आए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस...देखें तस्वीरें
रजनीकांत की बाबा की असफलता से खत्म हुआ मेरा साउथ करियर : मनीषा कोइराला
Daily Horoscope