पटना | कोरोना वायरस महामारी को लेकर
दुनियाभर में लड़ाई जारी है। भारत में अभी 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है।
ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी मदद लेकर सामने आ रहे हैं। इसी
क्रम में भेजपुरी सिनेमा के अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शुक्रवार को
मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख का चेक दिया।
उन्होंने इस चेक की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, "कोविड-19
महामारी ने कई जिंदगियों को रोककर रख दिया है। इस मुश्किल दौर में मैं
बिहार के लोगों के लिए एक लाख रुपये डोनेट कर रही हूं। मेरी ओर से यह एक
छोटी मदद है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अक्षरा ने कहा कि बिहार में हालांकि अभी मामले कम
हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा, "मैं भी अपने लोगों के
लिए कुछ करना चाहती हूं, इसलिए मैं अपनी ओर से छोटी सी मदद भेज रही हूं।
मैं आशा करती हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर
देंगे।"
अक्षरा सिंह ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह देते
हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में वे
सूर्य नमस्कार करती नजर आ रही हैं।
--आईएएनएस
नंदमूरी बालकृष्ण स्टारर NBK108 को मिला टाइटल भगवंत केसरी
9 जून को गदर प्रीमियर के दौरान रिलीज़ किया जाएगा गदर 2 का टीज़र
अरशद वारसी: अक्षय के साथ जॉली एलएलबी 3 बन रही है
Daily Horoscope