नई दिल्ली। भारत में होम टेक्सटाइल उत्पादों और पारंपरिक डिजाइनर कपड़ों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक जयपुर की कंपनी बेला कासा ने जैकलिन फर्नांडीज को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेला कासा ने इसका ऐलान करते हुए कहा, ‘‘हम उभरते हुए व्यवसायिक अवसरों को भुनाना चाहते हैं। अपने ब्रांड के साथ जैकलिन को जोडऩा, हमारी वृद्धि की रणनीति के साथ एकदम सही कदम है क्योंकि वह स्टाइल, ट्रेंडनेस, और एलिगेंस का नाम है जिसके लिए बेला कासा जाना जाता है।’’
जैकलिन ने इस मौके पर कहा, ‘‘जब भी सही दामों में डिजाइन इनोवेशन और उत्पाद गुणवत्ता की बात आती है तो बेला कासा भारतीय होम टेक्सटाइल और पारंपरिक परिधानों के बाजार में एक माना हुआ नाम है। मैं इस ब्रांड के साथ जुडक़र खुश हूं और मैं यकीनन ही इस नाम के साथ न्याय ही करूंगी।’’
(आईएएनएस)
विराट की इस टी-शर्ट में अनुष्का फिर दी दिखाई...
सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म “वीरे दी वेडिंग” का ट्रेलर हुआ रिलीज..
तीन साल बाद फिर कश्मीर की वादियों में पहुंचे दबंग खान
Daily Horoscope