राजकुमार राव और श्रुति हसन की अगामी फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर देखकर लगता हैं कि ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। क्योंकि इस फिल्म का जो ट्रेलर लॉन्च हुआ है उसके डायलॉग में फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं कि, लोग कहते हैं कि मोहल्ले की बहन लडकियां मां बहन होती हैं… लेकिन दुनिया में एक लौंडा बता दो जिसने लड़की को देख के कहा हो- क्या लड़की है यार… काश ये मेरी बहन होती।’ फिल्म का नाम है, ‘बहन होगी तेरी’ फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो चुका है। अगर आपको रोमांस के साथ कॉमेडी भी पसंद है तो इस फिल्म का ट्रेलर आपको जरूर पसंद आएगा।
राजकुमार राव और श्रुति हसन की फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ का है जिसमें ये दोनों मोहल्ले वाला रोमांस करते नजर आएंगे। ट्रेलर देखकर आपको अपने गली-मोहल्ले की याद आ जाएगी जहां हर लड़का यही सोचता है कि कहीं लड़की उसे अपना भाई ना बना ले।
ऋतिक रोशन ने की सबा आजाद की तारीफ, ट्रेलर लांच इवेंट में गाया गाना
वैश्विक स्तर पर 700 करोड़ के क्लब में शामिल हुई एनिमल, गदर को छोड़ा पीछे
'कॉफी विद करण' में श्रद्धा और अनन्या पर पूछे गए सवाल का अर्जुन कपूर ने दिया दिलचस्प जवाब
Daily Horoscope