मुंबई,। 'हाउस अरेस्ट' स्टार बरखा सिंह के लिए सुष्मिता सेन के साथ काम करने का अनुभव बहुत मजेदार रहा था। वहीं उनका कहना है कि वह चॉकलेट की वजह से अभिनेत्री से काफी जुड़ गई थी। नेटफ्लिक्स के नए चैट शो 'द ब्रांड न्यू शो' में बरखा को सुष्मिता के साथ शूटिंग के दिनों की याद तब आ गई, जब शो के मेजबान कनन गिल ने बताया कि उन्हें साल 2003 में आई बरखा की फिल्म 'समय : वेन द टाइम स्ट्राइक्स' काफी पसंद आई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर बरखा ने कहा, "फिल्म में सुष्मिता मुझे मिट्ठू कह कर बुलाती थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं काफी छोटी थी और मेरे पास पूछने के लिए ढेर सारे सवाल तैयार रहते थे। मेरी मुलाकात सुष्मिता सेन से हुई और फिल्म की शूटिंग में मुझे बहुत मजा आता था। उन्हें और मुझे, दोनों को चॉकलेट बहुत पसंद है, इसलिए हम हर टेक के बाद, चाहे वह टेक बुरा हो या अच्छा हो, हमें हमेशा चॉकलेट मिलता था।"
सई पल्लवी-स्टारर 'गार्गी' 15 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार
अभिनेता विशाल नई फिल्म 'लट्ठी' के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
बहुभाषी अभिनेत्री पवित्रा लोकेश ने पीछा करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
Daily Horoscope