मुंबई| संगीतकार तनिष्क बागची कहते हैं कि फिल्म दुर्गामती : द मीथ से उनका नया गीत 'बरस बरस' सीधे उनकी आत्मा से आती है। फिल्म में भूमि पेडनेकर ने अभिनय किया है। तनिष्क द्वारा लिखित और संगीतबद्ध इस ट्रैक को बी प्रैक और अल्तमश फरीदी ने गाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गीत के बारे में बात करते हुए तनिष्क ने कहा, " 'बरस बरस' एक विशेष गीत है। यह एक रोमांटिक गीत है जो सीधे मेरी आत्मा से आई है। मैंने गीत में बहुत सारे भारतीय इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल किया है।"
उन्होंने कहा, "बी प्रैक और अल्तमश के साथ काम करके काफी अच्छा लगा, उन्होंने अपने टेक्सचर वोकल्स की बदौलत इसमें अपनी बारीकियों को शामिल किया है। इस गाने को इतना खूबसूरत बनाने के लिए भूमि और करण को विशेष धन्यवाद।"
--आईएएनएस
'एयरलिफ्ट' के 5 साल पूरे, निमरत कौर ने सेलिब्रेट किया
महेश बाबू ने नम्रता से कहा, 'जिसे मैं प्यार करता हूं, आज उसका जन्म हुआ था'
नीरज पांडे ने की 'स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स' के निर्माण की घोषणा
Daily Horoscope