एसएस राजामउली की बाहुबली देखने के बाद दर्शकों में इस फिल्म के प्रति उत्सुक्ता बढ़ गई थी। क्योंकि इस फिल्म ने दशकों के लिए एक प्रश्न छोड़ दिया था। वो प्रश्न ये था कि, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? वहीं अब लंबे इंतजार के बाद राजामउली ने इस फिल्म के सीक्वल बाहुबली 2 का पोस्टर रिलीज कर दिया है। फिल्म इस साल रिलीज होगी। इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों से इस फिल्म की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
आज गणतंत्र दिवस हैं इस मौके पर बाहुबली 2 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। इसके क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पोस्टर सामने आने के कुछ ही देर में यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
एक और ब्लॉकबस्टर की ओर आमिर, एडवांस में पिछड़े अक्षय
रक्षाबंधन: बॉयकॉट पर अक्षय कुमार ने कहा, हर किसी को अपने मन का करने की छूट है
पैपराजी पर भडक़ी तापसी: आप ही हमेशा सही होते हो, एक्टर ही हमेशा गलत होता है
Daily Horoscope