‘बाहुबली-2’ इस महीने की 28 तारीख को सिनेमाघरों में लगने जा रही है और ट्रेड को इस बात का पूरा भरोसा है कि यह कई नए रिकॉड्र्स बना कर सिनेमाघरों से उतरेगी। एस.एस. राजामौली निर्देशित यह फिल्म प्रदर्शन पूर्व भी तीन ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है जिन्हें तोडना थोडा मुश्किल होगा।
सबसे ज्यादा स्क्रीन्स के साथ रिलीज होने वाली फिल्म
‘बाहुबली-2’ 6500 स्क्रीन्स के साथ पूरे भारत में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले जो फिल्म सबसे ज्यादा स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई थी वो ‘बाहुबली-1’ ही थी। जिसको उस समय 4000 स्क्रीन्स मिली थीं। फिल्म को मिलने वाली 6500 स्क्रीन्स पूरे भारत में अलग-अलग भाषाओं में हैं। एक साथ 6500 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म की आय का अंदाजा स्वयं लगा सकते हैं। एक और बात इस बार इस फिल्म के सामने कोई दूसरी फिल्म प्रदर्शित नहीं की जा रही है। पूरा सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर अकेले इस फिल्म का साम्राज्य होगा। इसकी कमाई काफी चौंकाने वाली होने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म प्रदर्शन के एक सप्ताह के भीतर से सबसे तेज गति से 300 करोड का कारोबार करने वाली फिल्म होगी। यह आंकलन सही लगता। वैसे भी यह फिल्म इस वर्ष की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म होगी इसमें कोई दोराय नहीं है।
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में परोसी जाएंगी 10 देशों की 100 डिशेज
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में दुल्हन के भाई करेंगे स्पेशल परफॉर्मेंस
सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' से अनुराग कश्यप को किया गया था बाहर
Daily Horoscope