गत 8 अप्रैल को प्रदर्शित हुई निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली-2: द कन्क्लूजन ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार 8 सप्ताह का सफर पूरा कर लिया है। इन 50 दिनों में बाहुबली 2 की स्क्रीन्स संख्या और शोज में कमी जरूर आई लेकिन अब भी यह फिल्म जितने सिनेमाघरों में चल रही है उतने सिनेमाघर तो नई फिल्मों को भी नसीब नहीं हो रहे हैं। जहां इसका प्रदर्शन जारी है वहां पर यह अब भी रेगूलर चार शो में दिखायी जा रही है। यहां तक की बॉलीवुड के खान्स सलमान, शाहरूख और आमिर खान की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर रेगूलर शोज में चलते हुए पांच सप्ताह तक का सफर पूरा नहीं कर पाती हैं। लेकिन आपको बता दें कि आमिर खान की राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 2009 में आई फिल्म ‘3 ईडियट्स’ के बाद बाहुबली-2 ऐसी फिल्म बनी जिसने अपनी रिलीज के सफलतम 8 सप्ताह पूरे किए है। बाहुबली ने सफलतम आठ सप्ताह पूरा करके एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संगीत के लिए भाईचारे की कोई जगह नहीं : अमाल मलिक
मुझे लेकर राय बनाएं लेकिन मेरे बच्चों को लेकर नहीं : अजय
पर्दे पर साथ दिखेंगे रणवीर V/S रणबीर! लेकिन क्या हो पाएगा ऐसा...
Daily Horoscope