वेब सीरीज तांडव और फिल्म
भारत के बाद से अली अब्बास अपनी शाहिद कपूर स्टारर ब्ल्डी डैडी को पूरा करने में
लगे हुए थे। अब अली बड़े मियां
छोटे मियां नामक फिल्म को पूरा करने में
लगे हुए हैं। इस फिल्म में उद्योग के तीन नामचीन सितारे अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ
और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में नायकों के ऊपर
खलनायक भारी रहेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ
की आगामी फिल्म बड़े मियां छोटे
मियां चर्चा में बनी हुई
है। फिल्म में दोनों स्टार
जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर
आने वाले हैं। फिल्म
को लेकर सोशल मीडिया
पर बज बना हुआ
है। इस बीच अब
जानकारी सामने आई है कि
बड़े मियां छोटे मियां में
साउथ के पॉपुलर एक्टर
पृथ्वीराज सुकुमार हीरो से भी
ज्यादा मजबूत विलेन के किरदार में
नजर आएंगे।
बड़े मियां छोटे मियां को
लेकर सामने आई खबर के
अनुसार, तेलुगु एक्टर पृथ्वीराज सुकुमार की फिल्म में
एंट्री हुई है। पिंकविला
की रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वीराज
फिल्म में साइंटिस्ट का
किरदार निभाते हुए नजर आएंगे,
जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और ड्रोन के
साथ खेलते हुए दिखाई देगा।
बड़े मियां छोटो मियां को
लेकर सामने आई रिपोर्ट के
मुताबिक, मेकर्स फिल्म में विलेन के
लिए एक अच्छे एक्टर
की खोज में थे।
ऐसे में पृथ्वीराज सुकुमार
का नाम सामने आया,
जो मेकर्स को परफेक्ट लगे।
फिल्म में सुकुमार एक
बड़ी हाइलाइट के तौर पर
नजर आएंगे।
बड़े मिया छोटो मिया के
डायरेक्टर अली अब्बास जफर
का मानना है कि एक
मजबूत विलेन फिल्म के हीरो को
और भी स्ट्रॉन्ग बनाता
है। फिल्म में दो बड़े
एक्शन हीरो साथ नजर
आने वाले हैं। ऐसे
में डायरेक्टर को विलेन के
किरदार में एक मजबूत
एक्टर चाहिए था।
बड़े मियां छोटे मियां के
रिलीज की बात करें
तो यह फिल्म साल
2024 में ईद के मौके
पर रिलीज की जाएगी। बड़े
मियां छोटे मियां को
वासु भगनानी और जैकी भगनानी
के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट
के बैनर तले बनाया
जा रहा है।
बड़े मियां छोटे मियां की
काफी हद शूटिंग पूरी
हो चुकी है। फिल्म
में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को
मिलेगा। बड़े मियां छोटे
मियां के कई स्टंट
सीन्स को हॉलीवुड के
एक्शन एक्सपर्ट की टीम के
साथ शूट किया गया
है। वहीं, स्टार कास्ट की बात करें
तो फिल्म में अक्षय कुमार
और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी
सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ
शामिल हैं।
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope