• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बड़े मियां छोटे मियां: नायक पर भारी पड़ेगा खलनायक, हिन्दी के दो के सामने दक्षिण का एक

Bade Miyan Chhote Miyan: The villain will outnumber the hero, one from South in front of two from Hindi - Bollywood News in Hindi

वेब सीरीज तांडव और फिल्म भारत के बाद से अली अब्बास अपनी शाहिद कपूर स्टारर ब्ल्डी डैडी को पूरा करने में लगे हुए थे। अब अली बड़े मियां छोटे मियां नामक फिल्म को पूरा करने में लगे हुए हैं। इस फिल्म में उद्योग के तीन नामचीन सितारे अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में नायकों के ऊपर खलनायक भारी रहेगा।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में दोनों स्टार जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। इस बीच अब जानकारी सामने आई है कि बड़े मियां छोटे मियां में साउथ के पॉपुलर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमार हीरो से भी ज्यादा मजबूत विलेन के किरदार में नजर आएंगे।


बड़े मियां छोटे मियां को लेकर सामने आई खबर के अनुसार, तेलुगु एक्टर पृथ्वीराज सुकुमार की फिल्म में एंट्री हुई है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वीराज फिल्म में साइंटिस्ट का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और ड्रोन के साथ खेलते हुए दिखाई देगा। बड़े मियां छोटो मियां को लेकर सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स फिल्म में विलेन के लिए एक अच्छे एक्टर की खोज में थे। ऐसे में पृथ्वीराज सुकुमार का नाम सामने आया, जो मेकर्स को परफेक्ट लगे। फिल्म में सुकुमार एक बड़ी हाइलाइट के तौर पर नजर आएंगे।
बड़े मिया छोटो मिया के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का मानना है कि एक मजबूत विलेन फिल्म के हीरो को और भी स्ट्रॉन्ग बनाता है। फिल्म में दो बड़े एक्शन हीरो साथ नजर आने वाले हैं। ऐसे में डायरेक्टर को विलेन के किरदार में एक मजबूत एक्टर चाहिए था।

बड़े मियां छोटे मियां के रिलीज की बात करें तो यह फिल्म साल 2024 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। बड़े मियां छोटे मियां को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।

बड़े मियां छोटे मियां की काफी हद शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेगा। बड़े मियां छोटे मियां के कई स्टंट सीन्स को हॉलीवुड के एक्शन एक्सपर्ट की टीम के साथ शूट किया गया है। वहीं, स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bade Miyan Chhote Miyan: The villain will outnumber the hero, one from South in front of two from Hindi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bade miyan chhote miyan the villain will outnumber the hero, one from south in front of two from hindi, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved