मुंबई। दिवंगत अभिनेता इरफान खान को उनके बेटे और पत्नी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अक्सर याद करती रहती हैं। दिवंगत अभिनेता के बड़े बेटे बाबिल ने रविवार को पिता की अनदेखी तस्वीर साझा कर इमोशनल नोट लिखा। बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें अभिनेता बाबिल को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "मौत उन लोगों के लिए कष्टदायक होती है जो आपके दिल के सबसे प्रिय हों लेकिन आपने मुझे सिखाया कि मौत केवल एक शुरूआत है। इसलिए मैं यहां अपने मन में आपकी लाइफ को सेलिब्रेट कर रहा हूं, जो दिव्य तीखे और मीठे जैसी है। मैं 'द बीटल्स' के गाने सुन रहा था लेकिन आपने मुझे 'द डोर्स' का जुनून चढ़ा दिया और हम साथ में गाया करते थे। मैं अभी भी वो गाने गाता हूं और तब आपको महसूस करता हूं।"
महीनों तक कोलन कैंसर से जूझने के बाद इरफान ने 29 अप्रैल को मुंबई में अंतिम सांस ली। (आईएएनएस)
'खुदा हाफिज : चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा' की शूटिंग के दौरान बेहोश हुए विद्युत जामवाल
सूर्या ने स्वीकार किया अकादमी का आमंत्रण, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
निया शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो 'पैसा पैसा' रिलीज हुआ
Daily Horoscope