यह बात हम नहीं बल्कि फिल्म देखकर निकले वो दर्शक कह रहे थे जो इस फिल्म के तिलस्म से स्वयं को बचा नहीं पाए हैं। तमाम उम्मीदों को पीछे छोडते हुए विश्व भर में चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म बाहुबली-2 ने 28 अप्रैल को प्रदर्शित होने के साथ ही रिकॉर्ड-दर-रिकॉर्ड कायम किए हैं। इस फिल्म की सफलता भारतीय सिने उद्योग के लिए अविस्मरणीय है। एक ऐसी फंतासी फिल्म जिसकी कथा-पटकथा दूसरे भाग में बेहद कमजोर है, इसके बावजूद उसने सिर्फ अपनी तकनीकी श्रेष्ठता के बल पर दुनिया भर के सिने प्रेमियों को आकर्षित किया और क्षेत्रीय भाषा की फिल्म होते हुए भी उसे अन्तर्राष्ट्रीय भाषा की फिल्म बना दिया। राजामौली की इस फिल्म को देखकर हॉलीवुड की लॉर्ड्स ऑफ रिंग्स की याद आती है। भव्य सैट, भव्य फिल्मांकन, भव्य कैनवास सब कुछ बडा ही बडा है नहीं है तो सिर्फ दमदार पटकथा।
बजट के चलते बंद नहीं हुई तख्त और अश्वत्थामा, कोविड ने तोड़ी कमर : विक्की
बिग बॉस 16: सलमान की फीस 1000 करोड़, अक्टूबर में होगा ऑन एयर
मुझे लगता है कि मैं 'बेसुरा' हूं: लकी अली
Daily Horoscope