मुंबई। टाइगर श्राफ- दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल धमाल और कमाई बेमिसाल कर रही है।इस फिल्म को कह सकते हैं ये 2018 की सबसे धमाकेदार फिल्म साबित हुई है। बता दें कि बागी 2 ने मात्र चार दिनों में ही अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है। जबकि पांचवें दिन अजय देवगन को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां, पांच दिनों में बागी 2 ने लगभग 96 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ यह 2018 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। बुधवार की कमाई के साथ यह 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी। बागी 2 से ऊपर फिलहाल लव रंजन की सोनू के टीटू की स्वीटी (107 करोड़) और संजय लीला भंसाली की पद्मावत (300 करोड़) है। देखना दिलचस्प होगा कि बागी 2 अब 200 करोड़ तक पहुंच पाती है या नहीं! खास बात है जहां बागी 2 सोलो रिलीज हुई थी, वहीं इस शुक्रवार भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। जिसका फायदा सीधा बागी 2 के कलेक्शन पर दिखेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बजट के चलते बंद नहीं हुई तख्त और अश्वत्थामा, कोविड ने तोड़ी कमर : विक्की
बिग बॉस 16: सलमान की फीस 1000 करोड़, अक्टूबर में होगा ऑन एयर
मुझे लगता है कि मैं 'बेसुरा' हूं: लकी अली
Daily Horoscope