रणवीर सिंह 6 जुलाई 1985 को मुंबई में जन्मे रणवीर जितने प्रोफेशनल अपने करियर को लेकर हैं, उतने ही खुले विचार पर्सनल लाइफ के बारे में भी रखते हैं। रणवीर का पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी हैं। रणवीर सिंह की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ थी।इस मौके पर रणवीर को क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से लेकर आयुष्मान खुराना, श्रद्धा कपूर और भूमि पेडनेकर जैसी हस्तियों ने गुरुवार को अभिनेता रणवीर सिंह को उनके 32वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। रणवीर ने फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ (2010) से बॉलीवुड में आगाज किया था। फिलहाल वह फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मशहूर हस्तियों ने दी बधाई
सचनि तेंदुलकर — जन्मदिन मुबारक हो रणवीर! ऐसे ही अपनी ऊर्जा बनाए रखें और इसे कभी नहीं मरने दें। मेरी शुभकामनाएं।
भूमि पेडनेकर — जन्मदिन की बधाई रणवीर। आपको खुशी, रोशनी और सुपर पॉवर भेज रही हूं।
हुमा कुरैशी — जन्मदिन की बधाई रणवीर। ऐसे ही धमाल मचाते रहो।
श्रद्धा कपूर — जन्मदिन मुबारक हो चिंग्द्या। रणवीर आप अद्भुत है, ऐसे ही रहे।
आयुष्मान खुराना — जन्मदिन की बधाई रणवीर। चमकते रहे और प्रेरित करते रहे।
सिद्धार्थ महादेवन — जन्मदिन की बधाई रणवीर। ऐसे ही ऊर्जावान बने रहे..ढेर सारा प्यार।
दीया मिर्जा — प्यार, ऊर्जा और प्रतिभा के बड़े पैकेज को जन्मदिन मुबारक हो। आपको प्यार।
कियारा आडवाणी — जन्मदिन की बधाई रणवीर। आप हमेशा असाधारण ऊर्जावान कलाकार बने रहे, जो आप हैं।
'एयरलिफ्ट' के 5 साल पूरे, निमरत कौर ने सेलिब्रेट किया
महेश बाबू ने नम्रता से कहा, 'जिसे मैं प्यार करता हूं, आज उसका जन्म हुआ था'
नीरज पांडे ने की 'स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स' के निर्माण की घोषणा
Daily Horoscope