‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में
दस्तक दे दी है।
दर्शकों के उत्साह को देखते
हुए निर्माताओं ने ‘स्त्री
2’ को एक दिन पहले
सिनेमाघरों में रिलीज करने
का फैसला लिया और 14 अगस्त
के दिन कुछ जगहों
पर नाइट शोज रख
दिए। अब नाइट शोज
देखने वाले लोग सोशल
मीडिया पर स्पॉइलर दे
रहे हैं और बता
रहे हैं कि उन्हें
ये फिल्म कैसी लगी है।
आइए जानते हैं कि वे
सोशल मीडिया पर क्या कह
रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोशल मीडिया पर दर्शकों ने
ये बात रिवील कर
दी है कि ‘स्त्री
2’ में अक्षय कुमार का कैमियो है।
इतना ही नहीं, उन्होंने
अक्षय कुमार के लुक की
तस्वीर भी लीक कर
दी है। एक यूजर
ने अक्षय की तस्वीर शेयर
करते हुए लिखा, ‘अक्षय
का कैमियो जबरदस्त है।’ दूसरे ने
लिखा, ‘एक मिनट के
लिए आया और सारी
लाइमलाइट चुरा ले गया।’
तीसरे ने लिखा, ‘अक्षय
कुमार की हॉरर कॉमेडी
में वापसी हो गई है।
अब मजा आएगा।’
अक्षय कुमार के कैमियो के
साथ-साथ दर्शक सोशल
मीडिया पर फिल्म की
भी तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा,
‘क्या फिल्म बना दी है
भाई। मजा ही आ
गया एकदम। श्रद्धा कपूर और राजकुमार
राव ने मस्त काम
किया है। सारे कैमियो
भी जबरदस्त हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘श्रद्धा
कपूर की एंट्री कमाल
की है।’ तीसरे ने
लिखा, ‘कॉमेडी मस्त है। सब
लोग हंस रहे थे
थिएटर में। पंचलाइन्स भी
कमाल की हैं।’
जबरदस्त खून खराबे और एक्शन से भरपूर है JU. NTR की फिल्म देवरा का ट्रेलर
सीने में गंभीर इंफेक्शन के बावजूद ताजा खबर की शूटिंग करते रहे जावेद जाफरी
मुंबई में 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग कर रही हैं मृणाल ठाकुर
Daily Horoscope