मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर ने आगामी फिल्म ‘गुड न्यूज’ को लेकर कहा कि यह दर्शकों के लिए मजेदार साबित होगी। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में वह अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करीना कपूर मुंबई में शुक्रवार को यूनिसेफ (द यूनाईटेड नेशंस चिल्ड्रेन्स फंड) के सेलिब्रिटी एडवोकेट के तौर पर रेडियो4चाइल्ड अवार्ड 2019 के तीसरे संस्करण में शामिल हुई थी। इस दौरान अभिनेत्री मीडिया से मुखातिब हुई।
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘फिल्म ‘गुड न्यूज’ दिसंबर में रिलीज होगी। मेरे ख्याल से यह काफी अच्छी फिल्म साबित होगी। फिल्म की कास्टिंग भी काफी उत्साहित करने वाली है, क्योंकि इसमें मेरे अलावा, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी भी हैं। फिल्म में चार अच्छे कलाकार हैं, तो दर्शकों को फिल्म मजेदार लगेगी। ’’
‘गुड न्यूज’ का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं, जबकि धर्मा प्रोडक्शन इसे प्रोड्यूस कर रही है।
(आईएएनएस)
सनी लियोनी ने खेला क्रिकेट, इंग्लैंड से सामना की कर रहीं बात
नवविवाहित वरुण-नताशा अलीबाग से मुंबई लौटे
किसान प्रदर्शन को समर्थन देने वाले 'आतंकवादी' : कंगना
Daily Horoscope