काफी लम्बे अन्तराल के बाद अरशद वारसी और अनुप्रिया गोयनका
की सीरीज असुर का अगला भाग असुर-2 दर्शकों के सामने हाल ही में आया। सीरीज को दर्शकों
ने हाथों-हाथ लिया और पसन्द किया। इस सीरीज के जियो सिनेमाज पर 3 एपिसोड देखने के
लिए उपलब्ध है, मगर अफसोस इस सीरीज को फिल्म को तरह विभिन्न साइट्स पर ऑनलाइन लीक
कर दिया गया है। पूरी की पूरी सीरीज टोरेंट्स साइट्स पर लीक हो चुकी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जियो सिनेमाज पर तीन एपिसोड आने के बाद इसका हर सप्ताह एक एपिसोड रिलीज करने की
योजना थी, मगर पायरेसी के बाद निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मनोरंजन उद्योग पायरेसी एक प्रमुख मुद्दा है और कई बार निर्माताओं को इसका नुकसान
उठाना पड़ा है।
असुर-2 से पहले भी कई सीरीज और फिल्में पायरेसी का शिकार
हुई हैं। ज्यादातर प्रदर्शन के बाद लीक होती हैं लेकिन असुर-2 के साथ जो हुआ वह
आश्चर्यचकित करने वाला है, क्योंकि निर्माताओं ने अभी सारे एपिसोड जारी नहीं किए
थे मगर फिर भी पूरी सीरीज ऑनलाइन फ्री में देखने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध
है।
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope