मुंबई। अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म ‘फन्ने खान’ की शूटिंग के दौरान फिल्म की एक सहायक निर्देशिका चोटिल हो गईं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह दुर्घटना रविवार को हुई जब एक मोटरसाइकिल सवार ने सेट पर मौजूद सहायक निर्देशिका को टक्कर मार दी।
फिल्म की निर्माण कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेंमेंट की प्रेरणा अरोड़ा ने एक बयान में कहा, ‘‘कल एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारी फिल्म की एक सहायक निर्देशक मुंबई में शूटिंग के दौरान घायल हो गईं, जब शूटिंग के दौरान उनसे एक मोटरसाइकल की टक्कर हो गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वह अब पूरी तरह से ठीक हैं और वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग पर लौटेंगी।’’
अरोड़ा ने कहा कि पुलिस कानून के मुताबिक घटना के जिम्मेदार मोटरसाइकिल सवार से निपट रही है।
जानिए रेमो डिसूजा और लिजेल डिसूजा की प्रेम कहानी की पूरी सच्चाई
गोविंदा की फिल्में देखकर खुद को एक्टिंग के लिए तैयार किया अभिमन्यु दसानी
कान फिल्म समारोह के लिए चुनी गई रीना अग्रवाल की फिल्म 'अल्फा बीटा गामा'
Daily Horoscope