बीते वर्ष के दिसम्बर माह में ख्यातनाम सितारे शाहरुख खान के विवादों में रहे पुत्र आर्यन खान ने अपने पिता के बैनर रेडचिलीज के अन्तर्गत एक वेब सीरीज बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी थी। दो माह के बाद अब सिने गलियारों में बहती हवाओं ने कहा है कि आर्यन खान की डेब्यू सीरीज को लेने के लिए कमोबेश समस्त ओटीटी प्लेटफार्म तैयार हैं और वो भी मुँह माँगी कीमत। लेकिन आर्यन खान का कहना है कि उन्हें ओटीटी प्लेटफार्म से किसी प्रकार का स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं चाहिए। मैं अपने पिता के नाम के सहारे अपनी पहचान नहीं बनाना चाहता। इसके अतिरिक्त जब तक यह वेब सीरीज पूरी नहीं हो जाती है तब तक मैं इसे बेचने का ख्याल भी अपने दिल में नहीं ला सकता। इस सीरीज पर आर्यन बतौर फिल्ममेकर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉलीवुड हंगामा की रिपोट्र्स के मुताबिक खान परिवार के एक करीबी ने बातचीत के दौरान कहा- मेरा यकीन करें, ये कोई छोटी-मोटी सीरीज नहीं है। सीरीज को ध्यान में रखते हुए आर्यन ने फैसला किया है कि जब तक प्रोजेक्ट का काम पूरा नहीं होता, वो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को अपनी वेब सीरीज नहीं बेचने वाले हैं।
खान फैमिली के करीबी सोर्स ने आगे कहा- आर्यन नहीं चाहते हैं कि वेब सीरीज को पूरा करने के लिए किसी डेडलाइन का प्रेशर हो। उनका पूरा ध्यान है सीरीज को बेहतर बनाने में लगा है, वो उसे अपने तरीके से बनाना चाहते हैं, जिसमें स्ट्रीमिंग प्लेटफॉम्र्स का दखल ना हो।
करीबी ने बताया- आर्यन की इस अधूरी वेब सीरीज को लगभग हर पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म खरीदना चाहता है। आर्यन जानते हैं कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि, वो शाहरुख खान के बेटे हैं। करियर पर फोकस करते हुए आर्यन नहीं चाहते हैं कि उन्हें उनके पापा की वजह से स्पेशल ट्रीटमेंट दी जाए।
बीते वर्ष की 6 दिसंबर को आर्यन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी डेब्यू वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की थी। इस सीरीज पर आर्यन बतौर फिल्ममेकर काम कर रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए आर्यन ने लिखा- राइटिंग कंप्लीट कर ली है, शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता हूं।
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
गेम चेंजर की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब 2025 में होगा प्रदर्शन
करीना के शो व्हाट वूमेन वांट में आईं आलिया, मेरा गायिका बनने का कोई इरादा नहीं
Daily Horoscope