मुंबई | अभिनेता आर्य बब्बर अपनी नई शॉर्ट फिल्म 'पिल है कि मानता नहीं' से बतौर निर्देशक डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म की स्टार कास्ट में शारिब हाशमी, गोपी भल्ला, चेष्टा भगत, नैन्सी ठक्कर, रशिका प्रधान और आर्या बब्बर शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह बब्बर हाउस और परमार प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।
प्रोजेक्ट के बारे में पूछे जाने पर, आर्य ने कहा, "यह मेरे लिए एक बेहद रोमांचक प्रोजेक्ट था जहां मैं चाहता था कि दर्शकों को 30 मिनट की फिल्म में दो घंटे की फिल्म का मनोरंजन मिले।"
उन्होंने कहा, "हम एक टीम के रूप में उत्साहित हैं कि हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है जो सिर्फ ऐसी-वैसी कॉमेडी नहीं है बल्कि ऐसी है जो आज के ओटीटी दर्शकों से जुड़ती है और फिल्म का संदेश उनके साथ प्रतिध्वनित होता है।"
शॉर्ट फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएंगी।
--आईएएनएस
आदित्य राय कपूर की एक और थ्रिलर गुमराह ट्रेलर आउट
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा में मनोरंजन कर मुक्त की ज्विगेटो
आचार्य की असफलता के बाद कोराताला शिवा ने शुरू की NTR 30
Daily Horoscope