'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
जैसी धमाकेदार हिट देने वाले
आदित्य धर के प्रोडक्शन
में बनी 'आर्टिकल 370' भी
बड़ी हिट बन गई
है। यामी गौतम के
शानदार काम से सजी
इस फिल्म को पहले दिन
से ही क्रिटिक्स की
तारीफ और जनता का
पॉजिटिव रिस्पॉन्स जमकर मिला है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शुक्रवार को सस्ते टिकट
दामों के साथ आई 'आर्टिकल
370' ने दमदार ओपनिंग कलेक्शन के साथ बॉक्स
ऑफिस पर शुरुआत की।
थिएटर्स में यामी की
फिल्म ने अब एक
हफ्ता पूरा कर लिया
है और दमदार कमाई
के साथ दूसरे हफ्ते
की शुरुआत करने जा रही
है।
यामी की फिल्म को
चारों तरफ से मिल
रही तारीफों का खूब फायदा
मिला और पहले वीकेंड
में 'आर्टिकल 370' ने बहुत दमदार
कमाई की। अपने पहले
वीकेंड में 25 करोड़ से ज्यादा
का कलेक्शन करके आई ये
फिल्म सोमवार को भी टिकने
में कामयाब रही। वर्किंग डेज में भी
बॉक्स ऑफिस पर इसकी
रफ्तार दमदार बनी रही और
सोमवार से बुधवार तक
फिल्म ने रोजाना 3 करोड़
रुपये से ज्यादा कलेक्शन
करना जारी रखा।
गुरुवार को भी 'आर्टिकल
370' ने अपना ये रूटीन
बरकरार रखा है। सातवें
दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस
पर 3.07 करोड़ रुपये का
कलेक्शन किया। इसके साथ ही
अब पहले हफ्ते में
फिल्म का नेट इंडिया
कलेक्शन 38.82 करोड़ रुपये हो
गया है।
'आर्टिकल 370' के मेकर्स ने
आंकड़े शेयर करते हुए
बताया था कि मंगलवार
तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स
ऑफिस पर 44.60 करोड़ रुपये का
ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
बुधवार-गुरुवार को फिल्म का
नेट इंडिया कलेक्शन ही 6 करोड़ रुपये
से ज्यादा हो चुका है।
इससे इतना तय है कि
एक हफ्ते बाद फिल्म का
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ से अच्छा-खासा आगे है।
शुक्रवार से फिल्म का
दूसरा हफ्ता शुरू हो गया
है। वीकेंड में शनिवार-रविवार
फिर से कलेक्शन में
जंप लेकर आएंगे। ऐसे
में ये देखना दिलचस्प
होगा कि दूसरे वीकेंड
में फिल्म क्या कमाल करती
है। इस वीकेंड का
कलेक्शन ही तय करेगा
कि 20 करोड़ रुपये के
बजट में तैयार बताई
जा रही ये 'आर्टिकल
370' 60 करोड़ तक पहुंच पाती
है या नहीं।
40 करोड़ के करीब पहुंची आर्टिकल 370
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आर्टिकल 370’ ने दूसरे शुक्रवार को देशभर में 2.75 करोड़ का बिजनेस किया है। इस तरह फिल्म की भारत में अब तक टोटल कमाई 38.38 करोड़ हो चुकी है। आज यानी शनिवार को यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।
आर्टिकल 370 ने दुनियाभर में लगाई हाफ सेंचुरी
‘आर्टिकल 370’ की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ये मूवी 50 करोड़ के आंकड़े को पार चुकी है। यामी गौतम ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी इस मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक फिल्म 53.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस तरह यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ भारत के साथ-साथ विदेशों में भी जमकर नोट छाप रही है।
बर्थडे स्पेशल : संगीत की दुनिया में एक चमकता सितारा, जिनकी आवाज की मिठास ने जीता श्रोताओं का दिल
डेब्यू से पहले पापा को दिखाती थी प्रैक्टिस वीडियो, मिलती थी सलाह : शनाया कपूर
'आप जैसा कोई' के बाद आर. माधवन बोले, 'अब रोमांटिक फिल्मों के मौके कम मिलते हैं'
Daily Horoscope