मुंबई। अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने शरीर में दूसरा टैटू (Tattoo) करवाया है। उनका ‘पर
अरडुआ एड एस्ट्रा’ टैटू दिखाता है कि सितारों तक पहुंचने के लिए अभिनेता परिश्रम कर के व्यक्तिगत ऊंचाई पर आए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘पर अरडुआ एड एस्ट्रा’ लोकप्रिय लैटिन वाक्यांश है, जिसका अर्थ है कष्टों के माध्यम से सितारों तक जना।
यह रॉयल एयर फोर्स, रॉयल कॉमन एयर फोर्स, रॉयल न्यूजीलैंड एयर फोर्स और साथ ही 1947 तक रॉयल इंडियन एयर फोर्स जैसे अन्य कॉमनवेल्थ वायु सेनाओं का आधिकारिक आदर्श वाक्य रहा है।
अर्जुन ने सोमवार को पहली बार अपने टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की। जिसमें उनकी बांह में बना टैटू देखा जा सकता है।
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘‘पर अरडुआ एड एस्ट्रा-विपरीत परिस्थितियों से लेकर सितारों तक। आखिरकार मेरा दूसरा टैटू बन ही गया।’’
अर्जुन हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर सामने आए हैं। दोनों को छुट्टियों, फिल्मों के प्रीमियर और पार्टियों में एक साथ स्पॉट किया गया है।
(आईएएनएस)
भूषण कुमार ने मारी बाजी, अल्लू अर्जुन के बाद जूनियर एनटीआर का हिन्दी डेब्यू
पवनपुत्र भाईजान से कटा करीना कपूर का पत्ता, पूजा हेगड़े की हुई एंट्री
'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर खुश हैं नुसरत और सोहा
Daily Horoscope