मुंबई । 'वार' (War) के लिए गायक अरिजित सिंह (Arijit Singh) द्वारा गाए गए डांस नंबर 'घुंघरू' को रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और वाणी कपूर पर फिल्माया गया है, जो कि फिल्म के लिए एक बड़ी 'यूएसपी' है। जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म 'वार' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि अरिजित सिंह देश के सबसे बड़े गायक हैं और हम पहले दिन से ही यह स्पष्ट थे कि हमारे पार्टी गीत 'घुंघरू' को वे ही गाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आनंद ने कहा, "अरिजित द्वारा रितिक के लिए गाया गया डांस नंबर हमारे लिए बड़ी यूएसपी है और अरिजित ने बेहतरीन काम किया है।"
इस गाने पर रितिक और वाणी डांस करते नजर आएंगे। वाणी के लिए इसमें शिल्पा राव ने गाना गाया है।
'वार' में टाइगर अपने वास्तविक जीवन के आदर्श रितिक रोशन के खिलाफ नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है, जो कि हिन्दी, तमिल और तेलुगू में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
--आईएएनएस
अदिति पोहनकर 'शी' के दूसरे सीजन के लिए तैयार
आमिर ने नए वीडियो में दिखाया अपना फुटवर्क, रवि शास्त्री को फिर से देखने को कहा 'लगान'
ऐश्वर्या राय के कान्स रेड कार्पेट लुक ने आर्मगेडन टाइम के प्रीमियर पर बनाई जगह
Daily Horoscope