मुंबई। गायक अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने गायक एवं अभिनेता हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की आगामी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ (Happy Hardy and Heer) के गीत ‘हीरिये’ में अपनी आवाज दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विशाल मिश्रा द्वारा निर्देशित, ‘हीरिये’ मंगलवार को हिमेश के जन्मदिन के मौके पर लांच किया गया।
‘तेरा सुरूर’ फेम हिमेश ने कहा, ‘‘पहले अरिजीत के साथ काम करने के बाद मैं दोबारा उनके साथ काम करने के सही अवसर की प्रतीक्षा कर रहा था। ‘हीरिये’ की रचना करते समय मेरे पास एक ज्वलंत तस्वीर थी कि यह गाना उनकी आवाज में कैसा लगेगा।’’
अरिजीत और हिमेश ने इससे पहले ‘बातों को तेरी’ और ‘तेरा फितूर’ जैसे गानों पर साथ काम किया है।
‘हीरिये’ की शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई है। ट्रैक के वीडियो में हिमेश और अभिनेत्री सोनिया मान दिखाई देंगी।
(आईएएनएस)
महेश बाबू की 'सरकारू वारी पाटा' टॉलीवुड में सबसे कम समय में 100 करोड़ के क्लब में शामिल
अदिति राव हैदरी कान्स में रेड कार्पेट डेब्यू के लिए तैयार
लोगों को जोड़ने वाली फिल्म से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं- फातिमा सना शेख
Daily Horoscope