वर्ष 2010
में सलमान खान के भाई अरबाज खान ने अपने प्रोडक्शन तले सलमान खान को लेकर फिल्म
दबंग का निर्माण किया था। लेखक निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान खान को इस फिल्म में
अलग अंदाज में पेश किया। उनका यह अंदाज दर्शकों को भाया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर
ब्लॉकबस्टर रही। सलमान के
फैंस को उनका चुलबुल
पांडे अवतार बहुत पसंद आया
था। इसके इसकी फ्रेंचाइजी की दो
फिल्में—दबंग-2 और दबंग-3—आई। दबंग-2 का निर्देशन अरबाज ने किया था और अब हर
कोई फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त
– ‘दबंग 4’ के लिए बेताब
है। हाल ही में
ऐसी अफवाहें थीं कि सलमान
और अरबाज ने ‘दबंग’ के
अगले पार्ट पर चर्चा करने
के लिए ‘जवान’ के
निर्देशक एटली से मुलाकात
की थी। अब ‘दबंग
2’ बनाने वाले अरबाज ने
एक इंटरव्यू में इस बारे
में खुलकर बात की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अरबाज ने मिड-डे
से बात करते हुए
कहा कि मैं अपने
जीवन में कभी भी
फिल्म निर्माता एटली से नहीं
मिला। इन अफवाहों पर
तब तक यकीन नहीं
करना चाहिए जब तक कि
मैं इनकी पुष्टि न
कर लूं। हालांकि सलमान
‘दबंग 4’ करने के इच्छुक
हैं। सलमान और मैं फिलहाल
अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में
बिजी हैं। मैं ‘दबंग
4’ का निर्देशन करना पसंद करूंगा,
लेकिन अभी तक कुछ
भी तय नहीं किया
है।
सलमान के वर्कफ्रंट की
बात करें तो उनके
पास शाहरुख खान के साथ
‘टाइगर वर्सेस पठान’ है। सलमान ने
साजिद नाडियाडवाला के साथ एक
नई फिल्म की भी घोषणा
की, जो ईद 2025 पर
रिलीज होगी। सलमान की पिछली फिल्म
‘टाइगर 3’ पिछले साल 12 नवंबर को रिलीज हुई
थी।
मराठी एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन
अभिनेत्री अनन्या पांडे फैशन डिजाइनर रोहित बल के लिए रैंप वॉक कर हुईं भावुक
रितेश देशमुख हैं 2024 के सबसे खूबसूरत शाकाहारी सेलिब्रिटी, पेटा इंडिया द्वारा पुरस्कार
Daily Horoscope