पठान की सफलता के बाद आदित्य चोपड़ा ने स्पाई यूनिवर्स को ग्लोबल बनाने की तैयारियों में हैं। पिछले दिनों की गई उनकी घोषणा कि आने वाले समय में दर्शकों को इस बैनर की वॉर-2 के बाद टाइगर वर्सेज पठान देखने को मिलेगी जिसका निर्देशन वॉर और पठान का निर्देशन करने वाले सिद्धार्थ आनन्द करेंगे। वर्ष 2025 में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस अभी से उत्साहित और आशान्वित नजर आ रहा है। पठान में सलमान खान के कैमियो को लेकर दर्शकों ने जो उत्साह दिखाया उसी के बाद निर्माताओं ने टाइगर बनाम पठान को एक साथ परदे पर लाने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा की पूरी प्रोडक्शन टीम अब टाइगर वर्सेज पठान को ऐतिहासकि ब्लॉकबस्टर बनाने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन्हीं चर्चाओं के बीच सिने गलियारों में बहती हवाओं ने दावा किया है कि टाइगर बनाम पठान को ग्लोबल फिल्म बनाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है इस फिल्म में हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन में एक्वामैन के रूप में नजर आए अभिनेता जेसन मोमोआ को बतौर खलनायक हिन्दी सिनेमा में पेश किया जाएगा। फिल्म में वह सलमान और शाहरुख से दो-दो करते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही हवाओं का यह भी कहना है कि टाइगर बनाम पठान की कहानी मार्वल स्टूङ्क्षडयो की फिल्म कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर की तरह होगी। जिसमेें दो जिगरी दोस्त आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका आमने-सामने थे, उसी तरह टाइगर और पठान भी आमने-सामने होंगे।
इसी बीच सोशल मीडिया पर जेसन मोमोआ से जुड़े कुछ ट्वीट्स भी वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक ट्वीट में लिखा गया है, यशराज प्रोडक्शन और सिद्धार्थ आनंद के बीच शुरुआती चर्चा में किसी बड़े हॉलीवुड स्टार को टाइगर वर्सेज पठान में विलेन बनाने की तैयारी है। सलमान खान और शाहरुख खान की इस फिल्म में अभी फिलहाल एक्वामैन जेसन मोमोआ को कास्ट करने की तैयारी है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के लिए सलमान खान और शाहरुख खान को बराबर फीस दी जाएगी। अगर जेसन मोमोआ इस फिल्म से जुड़ते हैं तो यह टाइगर वर्सेज पठान को ग्लोबल फिल्म बना देगी। टाइगर वर्सेज पठान कथित तौर पर बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी।
नहीं रहे मशहूर पटकथा लेखक प्रयागराज, अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत संग किया था काम
राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सनी, आमिर खान होंगे निर्माता
28 सितम्बर को प्रदर्शित होगी चन्द्रमुखी-2, रिलीज हुआ ट्रेलर, भूत बनी हैं कंगना
Daily Horoscope