• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अनुराग कश्यप ने 'सास-बहू' सीरियल्स का उड़ाया मजाक, गुस्साई एकता कपूर बोलीं- 'तुम बहुत बेवकूफ हो'

Anurag Kashyap made fun of Saas-Bahu serials, angry Ekta Kapoor said- You are very stupid - Bollywood News in Hindi

मुंबई । टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के एक बयान पर नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, अनुराग कश्यप ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस को उनके विचार के लिए बेवकूफ कहा था। साथ ही कहा था कि नेटफ्लिक्स को भारत में शुरुआत 'सास-बहू' सीरियल्स से करनी चाहिए थी। दरअसल, हाल ही में सारंडोस निखिल कामथ के डब्ल्यूटीएफ पॉडकास्ट पर गए। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर दोबारा मौका मिलता तो वह भारत में 'सेक्रेड गेम्स' से शुरुआत नहीं करते। उनकी नजर में कई ऐसे पॉपुलर शो हैं, जो ज्यादा अच्छा काम करते हैं। सारंडोस के इस बयान को लेकर अनुराग कश्यप ने उनकी आलोचना की।
बता दें कि अनुराग कश्यप ने साल 2018 में नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए 'सेक्रेड गेम्स' शो बनाया था।
इस पर अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "नेटफ्लिक्स सीईओ टेड सारंडोस को नहीं लगता कि 'सेक्रेड गेम्स' से भारत में शुरुआत करना सही था। शायद कोई 'ज्यादा पॉपुलर' शो ज्यादा काम करता। अगर दोबारा मौका मिलता तो उन्हें 'सास-बहू' सीरियल्स से शुरुआत करनी चाहिए थी, तब ठीक चलता और अब वही कर रहे हैं। मुझे पहले से पता था कि टेक्नोलॉजी वाले कहानी कहने में बेवकूफ होते हैं, लेकिन टेड सारंडोस खुद बेवकूफी की परिभाषा हैं, यह अब पता चला। अब सब कुछ समझ में आ गया है।"
अनुराग के इस पोस्ट पर एकता कपूर ने अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, ''जो कलाकार सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं, असल में वही लोग सबसे ज्यादा ऊंच-नीच वाली सोच रखते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, "तुम बहुत बेवकूफ हो... यह कहकर तुमने खुद को आगे दिखाने की कोशिश की, जैसे तुम ज्यादा स्मार्ट और कूल हो। तुम थोड़े विनम्र और समझदार बनो। यह एक ऐसी कला है जो बहुत से कलाकारों में नहीं होती। 'सास-बहू' शोज और उनका भारतीय जनता पर जो असर पड़ा है (जैसे- महिलाओं को अपनी आवाज़ मिली), इस पर शिकागो की एक मशहूर रिसर्च में अच्छी तरह से लिखा गया है!"
एकता कपूर ने आगे लिखा, "जो कलाकार बराबरी और सबको साथ लेकर चलने की बातें करते हैं, असल में वही ज्यादा ऊंच-नीच वाली सोच रखते हैं। हमें ये 'तुम हमारे साथ नहीं बैठ सकते, हम तुमसे बेहतर हैं' वाली सोच को खत्म करना चाहिए, तभी लोकतंत्र और इंसाफ सही मायनों में काम करेगा। सभी को प्यार।''
एकता कपूर ने 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और कई लोकप्रिय टीवी शो बनाए, जिनमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी की' और 'कहीं तो होगा' जैसे सीरियल्स शामिल हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Anurag Kashyap made fun of Saas-Bahu serials, angry Ekta Kapoor said- You are very stupid
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ekta kapoor, anurag kashyap, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved