• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर निभाएंगे जयप्रकाश नारायण की भूमिका

Anupam Kher plays Jayaprakash Narayan in Kangana Ranaut Emergency - Bollywood News in Hindi

मुंबई । हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर, कंगना रनौत द्वारा निर्देशित 'इमरजेंसी' में राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जारिए फैंस को दी है। बता दें, जयप्रकाश नारायण उन प्रमुख नेताओं में से थे जो आपातकाल के खिलाफ खड़े हुए थे।

इसको लेकर अनुपम खेर कहते हैं, "कंगना की जेपी नारायण के बारे में व्याख्या आकर्षक है। उनका मानना है और यह भी सच है कि जेपी नारायण फिल्म के नायक हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं किरदार निभा रहा हूं बल्कि इसलिए कि वह वही थे। उनका जीवन हीरो जैसा है।"

"जहां तक भूमिका निभाने का सवाल है, भले ही मैंने अपना खुद का शोध किया हो, कंगना ने मुझे अपनी व्याख्या और उसके द्वारा किए गए कार्य प्रदान कर मेरा काम आसान कर दिया। इसलिए जेपी नारायण के स्थान पर कदम रखना आसान था। खैर मुझे बहुत खुशी है कि मैं एक ऐतिहासिक शख्सियत की भूमिका निभा रहा हूं जिसने स्वतंत्र भारत के परि²श्य को बदल दिया।"

यह फिल्म आपातकाल के बारे में है, जिसे 25 जून, 1975 को दिवंगत 'पीएम इंदिरा गांधी' ने लगाया था और यह 21 मार्च 1977 तक चला था।

फिल्म में दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी के रूप में नजर आने वाली कंगना ने इसके पीछे के कारण के बारे में बताया।

अभिनेत्री का कहना है, "जे पी नारायण हाल के भारतीय इतिहास में महात्मा गांधी के बाद राजनीति में सबसे शक्तिशाली इंसान थे। लोगों पर उनका जिस तरह का प्रभाव था, वह बहुत बड़ा था। मैं एक ऐसा अभिनेता चाहती थी जिसके पास व्यक्तित्व और क्षमता हो, जो उससे भी बड़ा हो। लोकनायक जे पी नारायण का जीवन व्यक्तित्व।"

"अनुपम जी का कद, अभिनय कौशल, उनका समग्र व्यक्तित्व, पूरी तरह से भूमिका में फिट बैठता है। मैं विनम्र हूं कि उन्होंने मेरी स्क्रिप्ट को चुना। मैं उन्हें चुनने वाली कोई नहीं हूं। उन्होंने मेरी स्क्रिप्ट को चुना और मुझे सम्मानित किया।"

मणिकर्णिका फिल्मस 'इमरजेंसी' बना रही है जिसे कंगना ने लिखा और निर्देशित किया है।

फिल्म का निर्माण रेणु पिट्टी और कंगना रनौत ने किया है, पटकथा और संवाद रितेश शाह के हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Anupam Kher plays Jayaprakash Narayan in Kangana Ranaut Emergency
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anupam kher, jayaprakash narayan, kangana ranaut, emergency, anupam kher plays jayaprakash narayan in kangana ranaut emergency, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved