मुंबई। अभिनेत्री अंतरा बनर्जी 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2' की टीम में शामिल होने से बेहद रोमांचित हैं। उनका कहना है कि इस वेब शो के साथ वह दर्शकों को अपनी विविधता दिखाने के लिए काफी उत्सुक हैं। 'कसौटी जिंदगी की' और 'बढ़ो बहू' जैसे कार्यक्रमों में काम कर चुकीं अंतरा ने इस बारे में कहा, "बालाजी के साथ मेरा एक खास रिश्ता है, तो जब वे 'रागिनी एमएमएस रिटर्नस सीजन 2' का प्रस्ताव लेकर मेरे पास आए और पूछा कि क्या मैं इस तरह के एक बेहतरीन और सशक्त किरदार को निभाना चाहूंगी, तो मैंने इस बारे में दोबारा नहीं सोचा। दर्शकों को मेरा यह किरदार कितना पसंद आएगा, इसे देखने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं। यह पर्दे पर मेरे निभाए गए पहले के किरदारों से बिल्कुल अलग है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जी5 और ऑल्ट बालाजी का यह वेब शो 'रागिनी एमएमएस' फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त है और इसकी वापसी एक हॉरर स्टोरी के रूप में ही होने जा रही है।
शो में आरती खेत्रपाल, ऋषिका नाग, आध्या गुप्ता, विक्रम सिंह राठौड़, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद जैसे कलाकार हैं।
रणबीर, आलिया टिकटॉक पर चुनौती देते दिखे
एलनाज नौरोजी ने गरीब बच्चों में बांटे कपड़े
मौसमी चटर्जी की बेटी का निधन
Daily Horoscope