भारतीय सिने बॉक्स ऑफिस पर हिन्दी और तमिल, तेलुगू व अन्य भाषाओं में बनी फिल्में जमकर कमाई करती हैं। इन फिल्मों के साथ ही हॉलीवुड की फिल्मों को लेकर भी भारतीय दर्शकों में जबरदस्त जुनून है। हॉलीवुड फिल्मों के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। कई बार यहाँ पर फिल्मों का प्रदर्शन अमेरिका से एक सप्ताह पहले करके यह देखा जाता है कि फिल्म कामयाब होगी या नहीं। गत वर्ष के अन्त में प्रदर्शित हुई अवतार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉड्र्स बनाए थे। इसके बाद अब साल 2023 में एंट मैन 3 धमाल मचाने वाली है। जब से इस फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, तब से एंट मैन 3 काफी चर्चा में बनी हुई है। हॉलीवुड की फिल्म एंट मैन 3 की एडवांस बुकिंग को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है। अभी तक इस फिल्म की इतनी टिकट्स बिक चुके है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हॉलीवुड फिल्म एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया यानी एंट मैन 3 इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म एंट मैन 3 के अब तक 77,600 टिकट बिक चुके हैं। तो वही कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के अभी तक महज 11,400 टिकट बिके हैं। टिकटों की पहले दिन की गणना अभी बाकी है। दर्शकों में शहजादा से ज्यादा उत्साह एंटमैन 3 को लेकर है। अभी तक हॉलीवुड की फिल्म एंट मैन 3 कार्तिक आर्यन की शहजादा से काफी आगे दिखाई दे रही है। तरण आदर्श की रिपोर्ट से स्पष्ट नजर आ रहा है कि शहजादा को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त नुकसान होगा। एंट मैन-3 के अतिरिक्त अभी इस सप्ताह पठान बॉक्स ऑफिस पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा जिसके चलते शहजादा को बेहद कम दर्शक मिलने की सम्भावना है। दोनों की फिल्म की एडवांस बुकिंग इस बात को लेकर साफ हिंट देती हुई नजर आ रही है।
कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन की फिल्म फिल्म कल यानी 17 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, वहीं हॉलीवुड की फिल्म एंट मैन 3 भी 17 फरवरी को ही प्रदर्शित होने जा रही है।
अनिल शर्मा की जर्नी अब हुई वनवास, दशहरे पर की घोषणा
जिगरा के कलेक्शन को दिव्या खोसला ने बताया FAKE, इंडस्ट्री में शुरू हुई नई वॉर
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
Daily Horoscope