नई दिल्ली। ग्रैमी नामित सितार वादक, कंपोजर और प्रोड्यूसर अनुष्का शंकर अगले महीने भारत के दो राज्यों में परफॉर्म करने वाली हैं। यह कार्यक्रम उनके नए एल्बम 'लव लेर्ट्स' के वर्ल्ड टूर का हिस्सा है। उनके टूर का प्रमोशन अलकैमिस्ट मार्केटिंग सोल्यूशंस करेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वह अपने नए एल्बम 'लव लेर्ट्स' के गाने परफॉर्म करेंगी, जो फरवरी में उनके टूर के ठीक पहले रिलीज होगा।
उनकी पिछली एल्बम जैसे 'ट्रेसेज ऑफ यू', 'लैंड ऑफ गोल्ड' की तरह 'लव लेर्ट्स' में भी उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों, टूटे दिल, घरेलू मसलों को एल्बम का विषय बनाया है।
इस बारे में अनुष्का ने कहा, "मेरे लिए ये भारी झटके और चुनौतियां थीं, जिन चीजों ने मुझे बहुत कमजोर कर दिया। जाहिर है, मैंने पहले भी व्यक्तिगत अनुभवों को लिखा है, लेकिन इस बार प्रक्रिया में कुछ अपरिपक्व और कोमल सा था।" (आईएएनएस)
राम चरण 'आरसी15' की आकर्षक शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार
दीपिका और रणवीर सिंह ने विदेश में दिखाया अपना हुनर
'इराविन निझल' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी वरलक्ष्मी
Daily Horoscope