शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी
डैडी का बीते दिन ट्रेलर रिलीज
किया गया था। फिल्म 'ब्लडी डैडी' के ट्रेलर में
शाहिद कपूर काफी एक्शन
अवतार में नजर आ
रहे हैं, जिसे खूब
पसंद किया जा रहा ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
है। वह अपनी इस
फिल्म को लेकर चर्चा
में बने हुए हैं।
शाहिद कपूर ने अब एक और एक्शन
फिल्म के लिए दक्षिण के नामचीन निर्देशक रोशन एंड्रयूज से हाथ मिलाया, जो मलयालम
भाषा के जाने माने व्यक्ति हैं। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर और
जी स्टूडियो मिलकर करेंगे। हालांकि अभी फिल्म का नाम
सामने नहीं आया है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने
अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी
है कि शाहिद कपूर
ने एक एक्शन-थ्रिलर
फिल्म साइन की है। शाहिद कपूर की इस
फिल्म को रोशन एंड्रयूज डायरेक्ट
करेंगे।
वहीं, यह पहला मौका
है जब सिद्धार्थ रॉय
कपूर और जी स्टूडियो
किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ
आए हों। हालांकि, शाहिद
कपूर की इस फिल्म
का नाम सामने नहीं
आया है। इस फिल्म
की शूटिंग साल 2023 के सेकेंड हॉफ
में शुरू होगी। शाहिद
कपूर की इस फिल्म
का कहानी एक पुलिस अधिकारी
के इर्द-गिर्द घूमती
है जो एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच
कर रहा है।
जहाँ तक शाहिद कपूर के काम
की बात है तो उनकी ब्लडी डैडी 9 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। यह सीधे ओटीटी
प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद
दर्शकों का कहना है कि अब शाहिद कपूर के पास एक्शन पैक्ड सीरीज और फिल्मों की लाइन
लगना शुरू हो जाएगी। इसके बाद इस वर्ष शाहिद कपूर की अक्टूबर बार में एक फिल्म प्रदर्शित
होगी जिसमें में एक बार फिर से कियारा आडवाणी के साथ दिखाई देंगे। इससे पहले यह
जोड़ी कबीर सिंह नजर आई थी। इस फिल्म
का एक पोस्टर रिलीज
हो चुका है। ये
फिल्म अक्टूबर, 2023 में रिलीज होगी।
शाहिद कपूर पिछली बार
वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आए
थे। फरवरी, 2023 में आई इस
वेब सीरीज को काफी अच्छा
रिस्पॉन्स मिला था। वेब
सीरीज 'फर्जी' से शाहिद कपूर
ने डिजिटल डेब्यू किया था।
'मैसूर मैजिक' के निर्देशक अभिजीत आचर ने प्रवासियों की खुशी पर बनाई फिल्म
सोनाली सहगल ने बॉयफ्रेंड आशीष एल. सजनानी से गुरुद्वारे में रचाई शादी
रसिका दुगल ने उदयपुर में शुरू की नई वेब सीरीज की शूटिंग
Daily Horoscope