बॉलीवुड अभिनेता और टीवी प्रस्तोता अन्नू कपूर जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं। उन्हें बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर भी खूब पहचान मिली है। फिल्मों में वह 80 के दशक में सक्रिय थे। रियलिटी शो ‘अंताक्षरी’ के मेजबान वाली उनकी छवि लोग के दिल में आज भी बसी है। वह द शौकिन्स, विकी डोनर, 7 खून माफ, धर्म संकट में, ऐतराज, जॉली एलएलबी 2, मिस टनकपुर हाजिर हो, डर, ऐलान-ए-जंग, तेजाब, हम, मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। [# तो इस कारण बिग बी की बेटी नहीं बन पाई एक्ट्रेस!] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवरी, 1956 को मध्यप्रदेश के इतवारा में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता थे मदनलाल कपूर और मां थी कमला बंगाली। अन्नू के पिता एक पारसी थिएटर कंपनी चलाते थे, जो शहर-शहर जा-जाकर गली नुक्कड़ में प्रस्तुति देती थी। उनकी मां कवयित्री और शास्त्रीय नृत्य में पारंगत थी। उनके दादाजी डॉ. कृपाराम कपूर ब्रिटिश आर्मी में डॉक्टर के पद पर कार्यरत थे। उनकी दादी गंगा कपूर स्वतंत्रता सेनानी थी।
नहीं रहे मशहूर पटकथा लेखक प्रयागराज, अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत संग किया था काम
राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सनी, आमिर खान होंगे निर्माता
28 सितम्बर को प्रदर्शित होगी चन्द्रमुखी-2, रिलीज हुआ ट्रेलर, भूत बनी हैं कंगना
Daily Horoscope