मुंबई। बंगाली अभिनेत्री अनिंदिता बोस आगामी वेब सीरीज 'माफिया' में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। उनका कहना है कि अपने कॉलेज के दिनों से ही उन्हें गेम माफिया को खेलने में काफी मजा आता रहा है और यही वजह है कि वह शो में शामिल होने के चलते बेहद उत्साहित हुई थीं। अनिंदिता ने आईएएनएस को बताया, "मैं अपने कॉलेज के दिनों से माफिया खेलती आ रही हूं इसलिए जब (शो के रचनाकार) रोहन (घोष) और अरित्रा (सेन) ने मुझे कहानी सुनाई तो कई पुरानी यादें ताजा हो गईं। यह वाकई में मुझे काफी पसंद आया। इसके अलावा, पहली बार मुझे किसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा था।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शो के बारे में अभिनेत्री ने बताया, "यह एक रहस्यमयी कहानी है जो आगे चलकर साइकोलॉजिकल थ्रिलर का मोड़ ले लेती है। यह छह दोस्तों की कहानी है। जैसे-जैसे एक-एक किरदार का खुलासा होता जाता है, एक नए गेम की शुरुआत होती है।"
'माफिया' में नमित दास, तन्मय धननिया, ईशा एम.साहा और मधुरिमा रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। (आईएएनएस)
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
गेम चेंजर की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, अब 2025 में होगा प्रदर्शन
करीना के शो व्हाट वूमेन वांट में आईं आलिया, मेरा गायिका बनने का कोई इरादा नहीं
Daily Horoscope