मुंबई। अभिनेता अनिल कपूर ने अटकलों पर विराम लगाते हुए शुक्रवार को अपने सत्यापित अकांउट से पुष्टि की कि वह कोरोना नेगेटिव हैं। अभिनेता ने लिखा, "अटकलों पर विराम लगाते हुए बता दूं कि मैं कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाया गया हूं। आपकी फिक्र और शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाल ही में सुनने में आया कि अनिल कपूर के साथ चंडीगढ़ में राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रहे वरुण धवन और नीतू कपूर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।
इन तीनों कलाकारों के अलावा अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी फिल्म की यूनिट का हिस्सा हैं।
दोनों कलाकारों के कोरोना संक्रमित होने के बाद यह मान लिया गया कि अनिल कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, लेकिन कोविड की जांच में अभिनेता नेगेटिव पाए गए हैं।
फिलहाल के लिए फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। (आईएएनएस)
नोरा ने ब्लैक ड्रेस में गैलमरस तस्वीर पोस्ट की
मधुर भंडारकर ने बताया, नई फिल्म के लिए 'लॉकडाउन' को क्यों चुना
भोजपुरी फिल्म 'बोलो गर्व से वंदे मातरम' का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
Daily Horoscope