सलमान खान ने शनिवार
10 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम
पर एक खास पोस्ट
शेयर की। इसमें उन्होंने
दिग्गज स्क्रीन राइटर जोड़ी सलीम खान और
जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री सीरीज
की रिलीज डेट अनाउंस की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सलमान ने मोस्ट अवेटेड
डॉक्यूमेंट्री का फर्स्ट लुक
पोस्टर भी शेयर किया
जिसका ऑफिशियल नाम ‘एंग्री यंग
मैन : द सलीम-जावेद
स्टोरी’ है। पिछले दो
साल से इस डॉक्यूमेंट्री
पर काम चल रहा
था और अब यह
रिलीज के लिए तैयार
है। यह सीरीज 20 अगस्त
को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
सलमान ने कैप्शन में
लिखा, “सलीम खान, जावेद
अख्तर एंग्री यंग मैन के
रूप में।” दिलचस्प बात यह है
कि सीरीज के टाइटल का
संबंध सदी के महानायक
अमिताभ बच्चन से वास्ता रखता
है, जिसकी रचना सलीम-जावेद
ने ही की थी।
यह सीरीज सलीम-जावेद के
जीवन और उनके बेहद
सफल करिअर ग्राफ और उनके बीच
की दरारों के बारे में
है। इसका डायरेक्शन नम्रता
राव ने किया है।
इसे सलमान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और
रीमा कागती ने को-प्रोड्यूस
किया है। यह प्रोजेक्ट
सलीम खान के बेटे
सलमान और जावेद अख्तर
के बच्चों फरहान और जोया अख्तर
के बीच फर्स्ट कोलेबोरेशन
है।
माना जा रहा है
कि सीरीज को बढ़िया रिस्पोंस
मिलने पर सलमान, फरहान
व जोया सलीम-जावेद
की जिंदगी पर एक फिल्म
भी बना सकते हैं।
इस जोड़ी ने 1970 के
दशक की कुछ सबसे
बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘यादों की बारात’ और
‘डॉन’ पर काम किया
था।
बर्थडे स्पेशल - 91 वर्ष की हुईं 'सुरों की मलिका' आशा भोसले
गणेश चतुर्थी के दिन रिलीज हुआ 'कुबेर' का पोस्टर, लुक को लेकर चर्चा में धनुष और नागार्जुन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर में किया 'गणपति' का स्वागत
Daily Horoscope