नई दिल्ली। निर्माता दिनेश विजान ने अभिनेता इरफान खान के बार में कहा कि वे टॉप फॉर्म में हैं और जल्द ही वे ऐसा किरदार निभाते दिखाई देंगे जो बहुत ही यादगार होगा। इरफान पिछले महीने ही न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवाकर आए हैं और फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले साल मार्च में इरफान ने बीमारी की जानकारी दी थी और कहा था कि वे इसके इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वे इसी साल फरवरी में भारत वापस लौटे हैं। जब आईएएनएस ने दिनेश से सवाल किया कि वे सेट पर कैसा महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा, वे आउटस्टेंडिंग और माइंड ब्लोइंग हैं। वे टॉप फॉर्म में हैं। उनका चरित्र यादगार रहने वाला है। अंग्रेजी मीडियम वर्ष 2017 में आई हिंदी मीडियम का दूसरा भाग है।
पिछले महीने, इरफान ने एक काल्पनिक मिठाई की दुकान के सामने खड़े होने की खुद की एक तस्वीर ट्वीट की थी, उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था, जीएमबी 1900 के बाद से सेवारत। दूसरी कहानी अंग्रेजी मीडियम को बयान करने में मजा आएगा। जल्द आ रहे हैं, मिस्टर चंपक जी। उनसे पूछा गया, क्या उनका खास ख्याल रखा जा रहा है?
सामी सामी' पर छोटी बच्चियों का डांस परफॉर्म देख झूम उठीं रश्मिका मंदाना, कहा- 'सो क्यूट'
श्रुति हासन ने 'व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ' के गाने पर की मस्ती, शेयर किया वीडियो
विशाल भारद्वाज के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोलीं तब्बू, 'मकबूल' से 'हैदर' तक, हमारी क्रिएटिव जर्नी लगातार हो रही विकसित
Daily Horoscope