माले। अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) का 27 अगस्त को जन्मदिन है और इसे सेलिब्रेट करने के लिए नेहा और उनके पति अभिनेता अंगद बेदी (Angad Bedi) मालदीव (Maldives) में हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अंगद ने कहा, ‘‘मैं नेहा व मेहर (उनकी बेटी) के साथ कुछ समय बिताने को लेकर उत्साहित हूं। नेहा का 27 को जन्मदिन है। यह यात्रा खास है, क्योंकि हम अपने हनीमून पर मालदीव गए थे और यह पहली बार है जब हम मेहर के साथ जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बीते कुछ महीने काफी व्यस्त रहे हैं, इसलिए मुझे खुशी है कि हम इस यात्रा पर साथ जा रहे हैं। निजी तौर पर बीते दो साल मेरे लिए काफी अच्छे रहे हैं। व्यावसायिक तौर भी काम लगातार चलता रहा है और मैं इतना ज्यादा कभी व्यस्त नहीं रहा। मुझे साथ समय बिताने में आनंद आता है और ब्रेक लेना सही है, क्योंकि हम किसके लिए काम करते हैं, परिवार के लिए।’’
अर्जुन बिजलानी ने 'रूहानियत' के सीजन 3 की संभावना के दिए संकेत
बुरे पात्र जीवन का प्रतिनिधित्व करते हैं: विजय वर्मा
गीता फोगट शी-हल्क की जिम दोस्त बनना चाहती हैं
Daily Horoscope