अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ फिल्मों में अलग तरह के किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को दर्शकों द्वारा बहुत पसन्द किया जा रहा है। तस्वीर देखने के बाद इस बात का अहसास होता है कि एक पिता अपनी पुत्री को उसकी सफलता पर उसे आशीर्वाद दे रहा है। अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिनमें उल्लेखनीय फिल्म है ‘ब्लैक’, जिसमें इस दोनों ने गुरु-शिष्या का किरदार निभाया था। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘ब्लैक’ रानी मुखर्जी के करियर की एक मात्र उल्लेखनीय फिल्म है। इसके अतिरिक्त इन दोनों की जोडी कभी अलविदा ना कहना, कभी खुशी कभी गम और बाबुल में नजर आई थी। रवि चोपडा के निर्देशन में बनी ‘बाबुल’ में इन दोनों श्वसुर-बहु का किरदार निभाया था। बेहतरीन अदाकार के बावजूद अपनी कुछ निर्देशकीय कमजोरियों और पटकथा में झोल के कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गयी थी। ‘कभी खुशी कभी गम’ में दोनों के बीच ऐसी दोस्ती थी जो किसी भी को स्टार से बेहतर लग रही थी।
धोखाधड़ी घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ
वर्ष 2025 में इस दिन सिनेमाघरों में आएगी हाउसफुल 5
महाभारत की द्रोपदी रूपा गांगुली सड़क पर कर रही थी प्रदर्शन, हुई गिरफ्तार
Daily Horoscope