• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

168% के मुनाफे में अमिताभ बच्चन ने बेचा आलाशीन अपार्टमेंट, 31 करोड़ में खरीदा

Amitabh Bachchan sold his luxurious apartment at a profit of 168%, bought it for Rs 31 crore - Bollywood News in Hindi

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा में स्थित अपने आलीशान अपार्टमेंट को 83 करोड़ रुपये में बेचकर भारी मुनाफा कमाया। उन्होंने लगभग चार साल पहले अप्रैल 2021 में यही प्रॉपर्टी 31 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इस आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट में कभी एक्ट्रेस कृति सेनन रहती थीं और इसका किराया 10 लाख रुपये महीना था।
स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, डुप्लेक्स अपार्टमेंट ओशिवारा में अपस्केल रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'द अटलांटिस' क्रिस्टल ग्रुप में स्थित है। Amitabh Bachchan ने अप्रैल 2021 में 31 करोड़ रुपये में संपत्ति खरीदी थी। जनवरी में मेगास्टार ने यही संपत्ति 83 करोड़ रुपये में बेच दी थी, जिससे उन्हें 168 प्रतिशत का भारी मुनाफा हुआ था। इस बिक्री लेनदेन पर 4.98 करोड़ रुपये का स्टाम्प शुल्क और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस लगी।

यह आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट कथित तौर पर 5,704 वर्ग फीट के बिल्ड-अप एरिया और 5,185.62 वर्ग फीट के कारपेट एरिया में फैला हुआ है। यह 27वीं और 28वीं मंजिल पर स्थित है। इसमें एक बड़ा-सा टैरेस और छह कार पार्किंग स्पेस है। गौरतलब है कि यह वही प्रॉपर्टी है, जिसे बिग बी ने नवंबर 2021 में कृति सेनन को दो साल के लिए लीज पर दिया था। एक्ट्रेस ने इसके लिए 10 लाख रुपये प्रति महीने किराया और 60 लाख रुपये जमा कराए थे।

साल 2024 में अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने ओबेरॉय रियल्टी की प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'इटरनिया' में 10 अपार्टमेंट खरीदे, जो शहर के बीच मुलुंड में स्थित है। कथित तौर पर बच्चन परिवार ने रियल एस्टेट में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Amitabh Bachchan sold his luxurious apartment at a profit of 168%, bought it for Rs 31 crore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amitabh bachchan sold his luxurious apartment at a profit of 168%, bought it for rs 31 crore, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved