मुंबई। मेगास्टार
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि साल 1978 में आई उनकी हिट फिल्म 'डॉन' के शीर्षक
को किसी ने स्वीकृति नहीं दी थी, क्योंकि निर्माताओं का ऐसा मानना था कि
एक हिंदी फिल्म के शीर्षक के लिए यह सही नहीं है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'डॉन' ने रविवार को सिल्वर स्क्रीन पर 41 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर 76 वर्षीय अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर इस फिल्म के बारे में लिखा। बिग
बी ने लिखा, "'डॉन' एक ऐसा नाम था, जिसे मार्केट में किसी की मंजूरी नहीं
मिली थी।
वे (निर्माता) कभी नहीं समझ पाए कि इसका मतलब क्या है और उन्हें
कभी ऐसा नहीं लगा कि 'डॉन' जैसा नाम किसी हिंदी फिल्म के शीर्षक के लिए सही
है। अगर सच कहा जाए..तो कई लोगों के लिए यह एक हास्यप्रद शीर्षक था।"
उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म का शीर्षक सुनने में एक अंडरगारमेंट ब्रांड के जैसा लग रहा था।
ऋचा चड्ढा और अली फजल की गर्ल्स विल बी गर्ल्स की पुरस्कार विजेता फिल्म का प्राइम वीडियो पर प्रीमियर; 18 दिसंबर को भारत में होगी स्ट्रीम
एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 का जलजला, बन रहे हैं नए रिकॉर्ड, 90 करोड़ हो सकती है कमाई
शेखर कपूर की मासूम : द नेक्सट जेनरेशन के लिए फोटोग्राफी निदेशक के रूप में अवनी राय के साथ जुड़ने की है अफवाह
Daily Horoscope