मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य पर बात की और अपने प्रशंसकों को सुझाव देते हुए कहा कि वे अपने मन में जमी हुई बातों को निकाल दें। अमित ने अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट करते हुए कहा, "हमेशा उलझन में फंसे रहते हैं! वक्त आ गया है कि हम अपने दिमाग से ऊटपटांग और अजीबोगरीब भावनाओं को निकाल दें, जिनसे हमारा दिमाग जाम रहता है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने एक अलग ट्वीट में अभिनेता ने मशहूर वेब सीरीज 'ब्रीद इनटू द शैडोज' में अपने निभाए पुलिस अफसर के किरदार कबीर सावंत पर बात की।
उन्होंने लिखा, "कबीर सावंत मेरे लिए एक बहुत ही खास किरदार है और यह मेरे दिल के करीब है। सही और अपनी जिम्मेदारियों के बीच उसके फंसे रहने की बात को मैं अच्छे से समझता हूं। जो होना रहता है, वह सही वक्त पर हो ही जाता है।"
अभिनय की बात करें, तो अमित फिलहाल अपनी अगली वेब सीरीज 'जिद' के रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसमें अमित मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर के किरदार में नजर आएंगे, जो कारगिल की लड़ाई में शामिल हुए एक स्पेशल फोर्स ऑफिसर हैं।
विशाल मंगलोरकर द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अमृता पुरी और सुशांत सिंह भी हैं। इसे 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। (आईएएनएस)
नहीं रहे मशहूर पटकथा लेखक प्रयागराज, अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत संग किया था काम
राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सनी, आमिर खान होंगे निर्माता
28 सितम्बर को प्रदर्शित होगी चन्द्रमुखी-2, रिलीज हुआ ट्रेलर, भूत बनी हैं कंगना
Daily Horoscope