पुष्पा: द राइज के जरिये उत्तर भारतीय दर्शकों के दिलो-दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोडऩे वाले दक्षिण भारत के सुपर सितारों में शामिल अल्लू अर्जुन अब हिन्दी फिल्मों में प्रवेश करने जा रहे हैं। पुष्पा: द राइज के बाद कई प्रोडक्शन हाउस अल्लू अर्जुन को अपने साथ जोडऩे के प्रयासरत थे लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे। अब टी-सीरीज ने इस मामले में जीत हासिल कर ली है। हालांकि पिछले दिनों ही अल्लू अर्जुन चर्चाओं में आए थे जब उन्होंने शाहरुख खान अभिनीत जवान में कैमियो किरदार निभाने से एटली कुमार को स्पष्ट इंकार कर दिया था। बताया जा रहा था कि पुष्पा 2 की शूटिंग में अल्लू अर्जुन काफी व्यस्त हैं इस वजह से ही अल्लू ने ये ऑफर ठुकरा दिया है। लेकिन अब अल्लू अर्जुन इंटरनेट पर हिन्दी फिल्म डेब्यू को लेकर ट्रेंड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीडिया की मानें तो फिल्म निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक साथ फिल्म बनाने का मन बना लिया है। इस मूवी का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स प्रोडक्शन और भद्रकाली पिक्चर्स मिलकर करने वाली है। इस मूवी को संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित करने वाले हैं। हाल ही में इस मूवी के लिए भूषण कुमार, संदीप रेड्डी वांगा और अल्लू अर्जुन ने मुलाकात की थी। लेकिन अब तक फिल्म के टाइटल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस मूवी की शूटिंग फिल्म स्पिरिट का शूट खत्म होने के ठीक बाद शुरू होगी।
अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा: द रूल को पूरा करने में लगे हुए हैं। निर्देशक सुकुमार निर्देशित यह फिल्म इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है। 500 करोड़ के मेगा बजट में बन रही इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह पुष्पा: द राइज से कहीं ज्यादा एक्शन प्रधान और बड़े स्केल पर तैयार होगी।
जानिए बाबा सिद्दीकी और दत्त फैमिली का कनेक्शन, बेटे की तरह मानते थे सुनील दत्त
अनिल शर्मा की जर्नी अब हुई वनवास, दशहरे पर की घोषणा
जिगरा के कलेक्शन को दिव्या खोसला ने बताया FAKE, इंडस्ट्री में शुरू हुई नई वॉर
Daily Horoscope