अल्लू अर्जुन इन
दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म
पुष्पा 2 में बिजी है।
इस फिल्म की शूटिंग इन
दिनों जोरशोर से चल रही
है। इस बीच पुष्पा
स्टार अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म
को लेकर चर्चाएं तेज
होने लगी हैं। खबर
है कि सुपरस्टार अल्लू
अर्जुन अपनी अगली फिल्म
के लिए एक बार
फिर से निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के
साथ हाथ मिलाने वाले
हैं। इतना ही नहीं,
खबर मिली है ये
फिल्म इस वक्त प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं और
अल्लू अर्जुन ने फिल्म के
लिए अपनी ओर से
हामी भर दी है।
हालांकि अभी तक अल्लू
अर्जुन ने फिल्म साइन
नहीं की। मगर निर्देशक
त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ उनकी
कई मीटिंग्स हो चुकी हैं।
दिलचस्प बात ये है
कि ये एक पैन
इंडिया फिल्म होगी। जिसे निर्देशक त्रिविक्रम
श्रीनिवास अपने फेवरेट हीरो
अल्लू अर्जुन संग
लेकर आने की तैयारी
में हैं। अल्लू अर्जुन
और निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास
की ये चौथी फिल्म
होगी। इससे पहले ये
स्टार डायरेक्टर और एक्टर की
जोड़ी बीती दफा फिल्म
अला वैकुंठपुरमलो में नजर आई
थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर
रही थी। जबकि, इससे
पहले दोनों सितारे मिलकर जुलायी और सन ऑफ
सत्यमूर्थि जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में
दे चुके हैं। ऐसे
में एक बार फिर
ये दोनों साथ आकर क्या
धमाल करेंगे। इस पर हर
किसी की नजर है।
खास बात ये है
कि ये निर्देशक त्रिविक्रम
श्रीनिवास की पहली पैन
इंडिया फिल्म होगी।
पिंकविला की एक रिपोर्ट
की मानें तो इस फिल्म
की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी
है। फिल्म का आइडिया और
कहानी खुद निर्देशक त्रिविक्रम
श्रीनिवास और अल्लू अर्जुन
को काफी पसंद आई
है। पुष्पा की बंपर सक्सेस
के बाद एक्टर अल्लू
अर्जुन अपनी फिल्मों के
चयन को लेकर काफी
अलर्ट हो चुके हैं।
वो काफी सोच समझकर
ही फिल्म साइन कर रहे
हैं। ऐसे में उन्होंने
त्रिविक्रम को अपनी अगली
फिल्म के लिए हां
कहा है। रिपोर्ट्स की
मानें तो ये फिल्म
साल 2024 तक फ्लोर पर
पहुंचेगी। इससे पहले निर्देशक
त्रिविक्रम सुपरस्टार महेश बाबू संग
अपनी फिल्म एसएसएमबी 28 को पूरा करेंगे।
इस फिल्म की रिलीज के
बाद ही निर्देशक अल्लू
अर्जुन संग अपनी अगली
फिल्म शुरू करेंगे। तब
तक सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी पुष्पा 2 से
फ्री हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope