हैदराबाद। दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने रविवार को अपने बेटे आयान के प्री-स्कूल में ग्रैजुएशन समारोह की एक तस्वीर साझा की है। अल्लू ने ट्विटर पर अपने बेटे की प्यारी तस्वीर साझा की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "प्री स्कूल ग्रैजुएशन समारोह। आयान मुझे तुम पर बहुत गर्व है। मेरे बच्चे को शिक्षित करने और उसकी नींव मजबूत करने के लिए बोधी वैली स्कूल का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। एक अभिभावक के नाते मैं बहुत आभारी हूं, इस स्कूल का चयन कर हमने एक अच्छा निर्णय लिया।"
वहीं अभिनेता ने स्कूल के शिक्षकों का भी धन्यवाद किया।
उन्होंने आगे कहा, "उसे जमीन से जोड़े रखने के लिए सभी शिक्षकों का और इन सालों में उसका ध्यान रखने के लिए सभी हेल्परों का शुक्रिया। बोधी वैली स्कूल एक बार फिर से शुक्रिया। गर्व करने वाला और यादगार दिन।" (आईएएनएस)
गीगी हदीद को गोद में उठाने, किस करने पर हुई आलोचना पर वरुण धवन का जवाब, यहां पढ़ें
आदिपुरुष के पोस्टर पर फिर मचा बवाल, माँ सीता की माँग में सिंदूर नहीं
कार्तिक ने नहीं छोड़ी आशिकी-3, सारा पर सस्पेंस बरकरार
Daily Horoscope