नई दिल्ली । कॉमेडियन जेमी लीवर कलाकारों की मिमिक्री करने और इन वीडियोज के माध्यम से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन उन्हें आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की मिमिक्री करने में काफी कठिनाई होती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेमी ने आईएएनएस लाइफ को बताया, "मैं आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की मिमिक्री करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मुझसे हो नहीं रहा है। लेकिन एक न एक दिन मैं इसे जरूर अच्छे से कर लूंगी। मुझे नई-नई चीजें ट्राय करना और नए कलाकारों की मिमिक्री करना पसंद है। मुझे हमेशा एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है। हां, आलिया और दीपिका की मिमिक्री करने में मुझे तकलीफ होती है, लेकिन एक न एक दिन मैं इन्हें जरूर कर लूंगी।"
गोदरेज एल फायर की वेब सीरीज हैशटैगलिवइटअप2021 के साथ जुड़ी जेमी ने आगे कहा, "मैं कई कलाकारों की मिमिक्री करने की कोशिश करती हूं। मुझे लगता है कि पुरूष कलाकारों की मिमिक्री करना कुछ अधिक मुश्किल है, क्योंकि आप उनकी आवाज सही से नहीं बना पाते हैं, लेकिन हावभाव बिल्कुल ठीक रहते हैं। इसलिए हीरोज की मिमिक्री करने में कठिनाई तो आती है।" (आईएएनएस)
'परदेस' के 25 साल पूरे होने पर सुभाष घई ने याद किए पुराने दिन
'देव देवा' गीत आध्यात्मिक रूप से आपको शक्तिशाली महसूस कराता है : रणबीर कपूर
पंकज त्रिपाठी ने अभिनय कौशल निखारने का श्रेय एनएसडी को दिया
Daily Horoscope