ऊटी। अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म ‘सडक़ 2’ (Sadak 2) के ऊटी शेड्यूल को पूरा कर लिया है।
ऐसे में आलिया ने अपने पिता ‘नॉट सो ओल्ड’ महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आलिया ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ वाली अपनी एक तस्वीर के माध्यम से फिल्म के बारे में जानकारी को अपने प्रशंसकों संग साझा किया है।
आलिया ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘शेड्यूल खत्म हुआ...पूरे क्रू के पास जितनी ताकत है उससे कहीं अधिक मेरे नॉट सो ओल्ड मैन के पास है। अगले समय तक के लिए आपको ढेर सारा प्यार डैडी।’’
पिता के साथ ली गई अपनी इस सेल्फी में आलिया मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं।
आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों संग ऊटी के पलों की कई तस्वीरें शेयर की।
महेश भट्ट ने भी एक तस्वीर को साझा किया था जिसमें आलिया, पूजा भट्ट और शाहीन इस खूबसूरत हॉलीडे स्पॉट पर मस्ती करते नजर आ रही थीं।
‘सडक़ 2’ की शूटिंग के चलते ये सभी ऊटी में थे। इस फिल्म से एक निर्देशक के तौर पर महेश भट्ट अपनी वापसी कर रहे हैं। यह साल 1991 की हिट फिल्म ‘सडक़’ का सीक्वेल है।
रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘सडक़’ में पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थे। उन दिनों इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी। फिल्म के गाने भी काफी मशहूर हुए थे।
(आईएएनएस)
‘सडक़ 2’ अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
धाकड़ की असफलता पर बोले अर्जुन रामपाल, मुझे फिल्म पर गर्व है
थलाइवी के वितरक ने निर्माता से माँगे 6 करोड़, अभी तक नहीं मिले, कोर्ट जाने की तैयारी!
ओटीटी पर छाई पठान, सिनेमाघरों में नहीं थे यह दृश्य, दर्शक हुए रोमांचित
Daily Horoscope