मुंबई। अपनी फिल्म पद्मावत की सफलता के बाद अब निर्देशक संजय लीला भंसाली एक और फिल्म बनाने जा रहे है। बता दें कि ये फिल्म मशहूर कवि और लेखक साहिर लुधियानवी के जीवन पर बनने वाली है। काफी नामों के बाद इस फिल्म में आलिया भट्ट को अप्रोच किया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट अमृता प्रीतम का रोल निभाती नजर आ सकती है। अमृता प्रीतम एक मशहूर कावित्री थी और उनका जन्म 31
अगस्त 1919
को गुंजरवान में हुआ था ये जगह अब पाकिस्तान के हिस्से में आती है। बता दें कि उन्होने कई फिल्मों के लिए लिखा भी है। आज वो हमारे बीच नहीं है क्योंकि 31
अक्टूबर 2005
को दिल्ली में उनकी मृत्यु हो गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस फिल्म के लिए साहिर लुधियानवी के किरदार के लिए संजय लीला भंसाली काफी परेशान है और इसके लिए कई लोगों से बात कर चुके है। संजय ने सबसे पहले ये रोल सुपरस्टार शाहरुख खान को ऑफर किया था पर किसी कारण बात नहीं बन पाई। उसके बाद खबरें ये आ रही थी कि रोल कई और अभिनेताओं को ऑफर किया गया था जिनमें फवाद खान, इरफान खान, अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन जैसे अभिनेता शामिल है।इस बार हालांकि अभी मोहर लगनी बाकी है कि साहिर लुधियानवी का किरदार कौन सा अभिनेता निभाएगा पर आलिया भट्ट के लिए अमृता प्रीतम का बनना लगभग तय ही माना जा रहा है।
ओडिशा की 'श्रेया लेंका' बनी 'कोरियाइ इंडस्ट्री' का हिस्सा
महेश मांजरेकर की बायोपिक में वीर सावरकर का किरदार निभाएंगे रणदीप हुड्डा
नुसरत भरुचा और अनुद सिंह ने जयपुर मे अपनी फिल्म जनहित में जारी का दिया एक जरूरी संदेश
Daily Horoscope