मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट लोकप्रिय लेखक अमीष त्रिपाठी की आगामी किताब के ट्रेलर लांच में शामिल हुईं। त्रिपाठी की किताब ‘सीता-वॉरियर ऑफ मिथिला’ का ट्रेलर मंगलवार को यहां जुहू के ग्रंथ बुकस्टोर में लांच किया गया। लेखक ने आलिया भट्ट के साथ किताब के अनोखे ट्रेलर के जरिए निडर महिला योद्धा सीता की तस्वीर (विजुअल) का अनावरण किया। अमीष के किताब में सीता को एक मजबूत और आत्मनिर्भर महिला के रूप में दर्शाया गया है। सीता के इस रूप के चित्रण से पाठकों में किताब को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है और नए ट्रेलर ने उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
त्रिपाठी ने ट्रेलर के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘मैं इस ट्रेलर को लांच करने और सीता की जैसी मेरी किताब में छवि है वैसे ही ऑडियो-विजुअल छवि देने को लेकर बेहद खुश हूं। मैं इतना ही खुश इस बात के लिए भी हूं कि व्यवसायिक फिल्मों को सामाजिक संदेश के साथ संतुलित करने वाली व उपलब्धि हासिल करने वाली मजबूत महिला आलिया ने ट्रेलर को लांच कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है।’’
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope