• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 6

राज कपूर की 100वीं जयंती पर साड़ी में इतराईं आलिया भट्ट, कहा- ‘मुड़ मुड़ के ना देख’

मुंबई । भारतीय सिनेमा के दिग्गज राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न कपूर फैमिली धूमधाम से मना रही है। जयंती से एक दिन पहले शुक्रवार को शामिल होने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सफेद साड़ी का चुनाव किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं।

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह पेस्टल रंग के फूलों और हरी पत्तियों की प्रिंट वाली सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। अभिनेत्री ने जश्न के लिए सामान्य लिबास का चुनाव किया हालांकि इसमें वो खूब फबी भीं।

कपूर फैमिली की बहू ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ लिखा, "मुड़ मुड़ के ना देख।”

“मुड़ मुड़ के ना देख" गाना राज कपूर द्वारा निर्देशित और निर्मित कॉमेडी-ड्रामा ‘श्री 420’ का है, जो कि 1955 में रिलीज हुई थी। गाने को आशा भोसले और मन्ना डे ने अपनी आवाज दी थी।

शुक्रवार को हिंदी सिनेमा के ‘शोमैन’ राज कपूर की जयंती के अवसर पर कपूर परिवार ने जयंती से ठीक एक दिन पहले एक कार्यक्रम की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की।

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनके साथ मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर भी शामिल हुईं।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, करीना के पिता रणधीर कपूर, नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन, अगस्त्या नंदा, आधार जैन, अलेखा आडवाणी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इसके अलावा रेखा, संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी और करण जौहर, आमिर खान, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, प्रेम चोपड़ा, शरमन जोशी और कुणाल कपूर, जेनेलिया देशमुख, रितेश देशमुख समेत हिंदी फिल्म बिरादरी के अन्य सदस्यों को भी इस कार्यक्रम में भाग लेते देखा गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Alia Bhatt flaunts her sari on Raj Kapoors 100th birth anniversary, says Mud Mud Ke Na Dekh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: raj kapoor, 100th birth anniversary, mud mud ke na dekh, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved